कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल,13 अगस्त को कांग्रेस करेगी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित

Chautha Sthambh

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

13 अगस्त को कांग्रेस करेगी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित

चुनाव आयोग पर सरकार के इशारों पर फैसले लेने का लगाया आरोप

जीतू पटवारी ने कहा जनता के भरोसे के साथ हुआ है धोखा

इंदौर (चौथा स्तंभ) – इंदौर के एक कार्यक्रम में शामिल हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। जहां उन्होंने यह राहुल गांधी के द्वारा आयोग पर खड़े किए गए प्रश्नों का समर्थन किया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि उनके द्वारा बताए की 13 अगस्त को पार्टी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस विधायक दल के नेता और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में हुई कथित गड़बड़ियों और चुनावी अनियमितताओं का खुलासा किया जाएगा। जीतू पटवारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एक विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह की चोरी मध्यप्रदेश में हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के लोकतंत्र और चुनावी व्यवस्था में 71 साल की यात्रा के बाद भी आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार यह महसूस हुआ है कि चुनाव आयोग सरकार के इशारों पर फैसले लेता है, जिससे चुनाव प्रणाली की विश्वसनीयता पर असर पड़ता है। पटवारी ने आरोप लगाया कि अगर चुनाव आयोग का रवैया इसी तरह रहा, तो यह जनता के भरोसे के साथ धोखा होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ काम करे, लेकिन हालिया घटनाओं से संदेह पैदा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी पहले ही देश के चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठा चुके हैं और अब आयोग को इस पर स्पष्ट स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों पर आयोग को चुप नहीं रहना चाहिए और जनता के भरोसे को बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

इसके साथ ही जीतू पटवारी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष की घोषणा के सवाल पर किनारा करते हुए इस पार्टी का अंदरूनी मामला बताया। इसके साथ ही कांग्रेस के पार्षद अनवर कादरी पर लगातार पुलिस के द्वारा भर्ती जा रही शक्ति को लेकर भी पीसीसी हद तक जीतू बंटवारे ने बयान देते हुए कहा कि पुलिस के काम करने का तरीका सवालों के घेरे में है क्योंकि पूर्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष और उनके दो भाइयों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया था जिसमें कुछ भी नहीं निकला, और सभी पुलिसकर्मियों को अपने पौधे के हिसाब से काम करना चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *