ग्वालियर में दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर हमला पुलवामा के बाद भारत को मिला सिर्फ अफगानिस्तान का साथ सुरक्षा में बड़ी नाकामी..
ग्वालियर ( चौथा- स्तंभ) पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हुए ऑपरेशन के समय भारत के साथ केवल अफगानिस्तान खड़ा था जबकि पड़ोसी देशों ने भी हमारा साथ नहीं दिया। पाकिस्तान को आतंकवादियों की पनाहगाह बताते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के संगठन का उपाध्यक्ष क्यों नहीं चुना गया और भारत ने उसमें वोट क्यों नहीं डाला
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहलगाम जिसे कश्मीर का स्विट्जरलैंड कहा जाता है वहां टूरिस्ट सीजन में भी आर्मी की मौजूदगी नहीं थी चार आतंकी आए धर्म पूछकर लोगों को मारा और 40 मिनट तक कोई सुरक्षा बल मौके पर नहीं पहुंचा
इबी एम पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी वोटर लिस्ट पर ध्यान दे रही है
वहीं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं। उन्होंने ग्वालियर से इसकी शुरुआत की है और अगली मोहब्बत की दुकान राऊंगड़ में खोलने की इच्छा जताई