कल बहनें बांधेंगी भाई की कलाई पर प्यार की डोर, मंदसौर में सजा राखियों का बाजार
मंदसौर।/रक्षाबंधन का पावन पर्व कल पूरे देश के साथ मंदसौर में भी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। इस खास मौके पर बहनें अपने भाई की कलाई पर प्रेम और रक्षा की डोर – राखी – बांधेंगी और भाई उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा का वचन देंगे।

पर्व से एक दिन पहले ही मंदसौर का बाजार राखियों से सज उठा है। बाजारों में पारंपरिक से लेकर डिज़ाइनर राखियों की खूब बिक्री हो रही है। छोटे बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर राखियों से लेकर महिलाओं के लिए कलाई कंगन जैसे स्टाइलिश राखियों तक की भरमार है।
व्यापारियों के मुताबिक़, इस बार राखियों की मांग पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर रही है। ग्राहकों की भीड़ देखते हुए दुकानदारों ने देर रात तक दुकानें खुली रखी हैं।

वहीं मिठाइयों की दुकानों पर भी रौनक देखी जा रही है। रक्षाबंधन के लिए खास तौर पर केसर बर्फी, चॉकलेट बर्फी और ड्राय फ्रूट्स मिठाइयों की मांग बढ़ी है।
रक्षाबंधन को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं कई बहनें भाई से मिलने के लिए दूरदराज़ से मंदसौर लौट रही हैं।