सहायक आयुक्त मेहरवान बीईओ पर..
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ )सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा इन दिनों हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर मेहरवान देख रहे है इसलिए उन्हें बीईओ के चार्ज के अतिरिक्त कई स्कूलों का प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार का चार्ज उनके पास है,
सीएम राईज हर्रई स्कूल का चार्ज का आदेश रातों-रात किए संशोधन….

इन दिनों जनजातीय कर विभाग के सहायक आयुक्त अपने चेहते बीईओ हर्रई को सी एम राईज विधालय का प्रभार दिलाने के लिए सहायक आयुक्त ने एक दिन पहले बिष्णु प्रसाद चौकसे व्याख्याता को प्रभार सौपा था लेकिन आपने चेहते बीईओ की इच्छा जिसे ही हुई कि मुझे सी एम राईज का भी प्रभार चाहिए, सहायक आयुक्त ने रातों रात उक्त आदेश क्रमांक 3194/ सा. स्था /जजाकावि/2025 दिनांक 1/07/2025 को आंशिक संसोधन कर संस्था का प्रभार श्री प्रकाश कलम्बे विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौप दिया गया..

हर्रई विकासखंड के कई स्कूल के वित्तीय प्रभार भी बीईओ के पास…
सूत्रों की जानकारी के अनुसार हर्रई विकासखंड में संचालित हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूल के वित्तीय प्रभार भी बीईओ ने आपने पास रखा है इनके बिना कुछ नहीं होता है जबकि इनके अधीनस्थ संचालित संस्था में लाखों का गबन भी हो चुका है, जिसके बाद कई कर्मचारी (बाबू )निलंबित चल रहे हैं.!
अतिथि शिक्षक नियुक्ति पर भी चल रहा खेल..
सूत्रों की जानकारी के अनुसार इन दिनों हर्रई विकासखंड में कई स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है इसलिए इन स्कूलों में अतिथि शिक्षक रखा जा रहा है जिससे इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके लेकिन उसमें भी खेल चलने लगा,और आपने हिसाब से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति चल रही है…
बीईओ भी मेहरवान है विकासखंड स्त्रोत संमन्वयक (बीआरसी) पर… तीन जगह का अतिरिक्त प्रभार…/
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कलम्बे इन दिनों एक ही बीआरसी पर काफी मेहरबान है उच्च माध्यमिक शिक्षक बीआरसी राजकुमार सूर्यवंशी के पास मॉडल स्कूल का प्रभार होने के साथ उनके पास हर्रई विकासखंड स्त्रोत समन्वयक का प्रभार, हिरी स्कूल का प्रभार भी है इसके बाद भी उन्हें मॉडल स्कूल हर्रई का वित्तीय और प्रशासकीय प्रभार भी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा इन्हें ही दे दिया गया है जबकि मॉडल स्कूल हर्रई में कई योग्य और सीनियर शिक्षक कार्यरत है इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी नियमों को दरकिनार कर अपने चहेतों पर विशेष कृपा कर रहे हैं।