कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाने की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के अनुमति आदेश को कर दिया निरस्त…
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ ) जिले के हर्रई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्व दिनांक 15/07/2025 को विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने की अनुमति कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई से अनुमति मांगी गई थी, इसके बाद कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने दिनांक 01/08/2025 अनुमति प्रदान कर दी थी लेकिन बाद में अनुमति निरस्त कर दी गई…

कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने अपने ही आदेश को किया निरस्त….
जिले के हर्रई विकासखंड में विश्व आदिवासी दिवस मनाने की अनुमति ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के श्री राम उईके ने अनुमति मांगी थी और कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने अनुमति प्रदान किया था लेकिन दिनांक 07/08/2025 को कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया ये बडा सवाल है और कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने आपने निरस्त आदेश में जो कारण बताया है कि 9/08/2025 को रक्षा बंधन होने के कारण आदेश निरस्त किया जाता है क्या कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई को ये मालूम नही था कि 9अगस्त को रक्षा बंधन है जबकि हम लोगों के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी अब तत्काल दुसरी जगह में व्यवस्था कैसे करें जबकि हर्रई ब्लॉक में अधिकांश आदिवासी समाज के लोग रहते है…

कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने आदेश निरस्त करने के कारण का उल्लेख किया…..
कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने अपने आदेश में उल्लेख किया है कि कार्यालय का अनुमति आदेश कमांक/556/ प्र०दा० तह०/ 2025 हर्रई दिनांक 01/08/2025 उपरोक्त संदर्भित आदेश के माध्यम से आपको दिनांक 09/08/2025 को विश्व आदिवासी दिवस बस स्टेण्ड प्रांगण में मनाये जाने की अनुमति प्रदाय की गई थी। चूंकि नगर परिषद हर्रई द्वारा पुनः पत्र कमांक /1495/ न०प०/2025 हर्रई दिनांक 06/08/2025 प्रेषित कर लेख किया हैं कि दिनांक 09/08/2025 को रक्षाबंधन का त्यौहार हैं एवं उक्त स्थान पर निकाय के लगभग 100 छोटे-छोटे व्यापारियों द्वारा दुकान लगाकर व्यवसाय किया जाता हैं। यदि उक्त स्थान पर कार्यकम आयोजित किया जाता हैं तो स्थानीय व्यापारियों का व्यापार / व्यवसाय प्राभावित होगा। उक्त कार्यकम अन्यत्र स्थान पर कराये जाने का उल्लेख किया गया हैं।
चूंकि दिनांक 09/08/2025 को रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण नगर के व्यवसायियों द्वारा छोटी-छोटी दुकाने लगायी जायेगी, एवं नगर एवं आस-पास के ग्रामों की जनता खरीददारी के लिये बस स्टेण्ड प्रांगण पर आयेगी। ऐसी स्थिति पर उक्त स्थान पर कार्यकम होने से अधिक संख्या में भीड-भाड होने के कारण अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना हैं। जिससे आम जनता को परेसानी होगी। अतः ऐसी स्थिति में उक्त स्थान पर कार्यकम की अनुमति दिया जाना उचित नहीं हैं।
अतः आपको दी गई अनुमति उक्त कारणो के परिपेक्ष्य में निरस्त की जाती हैं, एवं आप उक्त स्थान के अतिरिक्त अन्यत्र किसी भी स्थान पर कार्यक्रम की अनुमति के लिये आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।इसी कारण अनविभागीय अधिकारी ने अपने आदेश को निरस्त किया…

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम जी उईके ने बताया…
हर्रई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम जी उईके ने बताया कि लगता है कि कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई को विशेषाधिकार पर भी किसी का दबाव है और इसी दबाव में कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने आदिवासी विरोधी निर्णय लिया है।
जबकि कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने
खुद का विशेषाधिकार का निर्णय बादलना बिना दबाव के सम्भव नहीं है। उन्होंने बताया कि 15जुलाई को ही सभी आदिवासी संघटनों के मुखिया के साथ बड़े ही स्वास्थ्य वातावरण में मीटिंग हुई थी और सहमति के बाद ही अनुमति मांगी गई थी कार्यपालन मजिस्ट्रेट हर्रई ने अनुमति भी दिया था लेकिन बाद में आदेश पत्र को कैसे निरस्त किया गया है और अपने पत्र में उल्लेख किया है कि दूसरे स्थान का चयन कर अनुमति लेने के लिए लिखा गया है अब इतने कम समय में अब कैसे हम दूसरी जगह पर विश्व आदिवासी मनाने की तैयारी कर सकते हैं ऐसा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम जी उईके ने बताया
संदीप इनवाती गोंगपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ने क्या कहा