पुलिस ने किया हत्या का खुलासा…5 आरोपियों को गिरफ्तार..

Chautha Sthambh

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा…

पुलिस ने धेराबंदी कर 48 घंटे में सभी आरोपी को दबोचा….
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ ) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है जंहा बहु ने भतीजे के साथ मिलकर आपनी सास की हत्या कर दी और जेवर एंव नगदी लेकर फरार हो गई थे

पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार…

छिंदवाड़ा पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर इस हत्या कांड की गुत्थी को सुलझाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पूरी धटना परासिया थाना क्षेत्र की है, 66 वर्षीय विमला देवी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा किया, बहू और चार साथी गिरफ्तार किया

मृतक विमला देवी सनोडिया

पूरी धटना क्या..?

जिलें के परासिया शहर में मंगलवार रात की धटना है पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 16 न्यू चीफ हाउस में अशोक शर्मा के घर के पास विमला बाई खून से लतफथ पड़ी है,सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने 66 वर्षीय विमला सनोडिया का शव उनके घर में पाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में ही यह साफ हो गया कि हत्या सुनियोजित थी। पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश विमला की बहू कल्पना ने रची, जिसमें उसका दूर का भतीजा अभिषेक श्रीवास्तव (चांदामेटा) भी शामिल था।

दोनों पहले से भोपाल में एक-दूसरे को जानते थे और पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच बातचीत भी होती रहती थी। इसी के चलते उन्होंने यह खौफनाक साजिश रची और अपने पुराने साथियों रहीम शाह (बैतूल), भूरा उर्फ जुबैर खां, तथा नाहिद अहमद को भी इसमें शामिल कर लिया।

आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम…

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मंगलवार को घर में घुसकर मौका पाते ही विमला देवी की हत्या कर दी। इसके बाद घर से जेवर और नकदी लूटकर सभी आरोपी फरार हो गए।

हत्या का पुलिस ने किया 48 घंटे में किया खुलासा…

परासिया में हुई हत्या कांड का पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 48 घंटे में इसका खुलासा कर दिया,पुलिस ने इस गंभीर मामले का खुलासा किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एसपी नवोदिता गुप्ता और एएसपी आयुष गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया…

इस केस को सुलझाने में एसडीओपी जितेंद्र जाट, थाना परासिया, थाना चांदामेटा, थाना रावनवाड़ा (शिवपुरी), थाना उमरेठ, थाना जुन्नारदेब, सायबर सेल छिंदवाड़ा और पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा की अहम भूमिका रही।

महानिरीक्षक जबलपुर ने पुरस्कार की घोषणा –
मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *