किसानों की मेहनत से आज मक्का उत्पादन में देश में नंबर है छिन्दवाड़ा..
छिन्दवाड़ा। किसानों की मेहनत का नतीजा है कि आज छिन्दवाड़ा जिला मध्यप्रदेश ही नहीं संपूर्ण देश में मक्का उत्पादन में नंबर वन के स्थान पर है। जिले के किसान जैविक उत्पादन में भी निरंतर अग्रणी कार्य कर रहे है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान..
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का ही नतीजा है कि जिले सहित देश भर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से करोड़ों रूपयें प्रतिमाह मिल रहे है। उक्त आशय के उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू ने कलेक्ट्रेड कार्यालय छिन्दवाड़ा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।

छिंदवाड़ा के स्वीट कॉर्न की अलग पहचान..
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के किसान स्वीट कॉर्न के उत्पादन में भी खास रुचि दिखा रहे हैं। जिलें में करीब 2000 हेक्टेयर में किसान स्वीट कॉर्न का उत्पादन कर रहे हैं। खास बात यह है कि छिंदवाड़ा जिलें का स्वीट कॉर्न अपनी गुणवत्ता के कारण विशेष पहचान बना चुका है। महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों में छिंदवाड़ा के स्वीट कॉर्न की मांग रहती है।

मक्का उत्पादन में क्यों अव्वल है जिला ?
छिंदवाड़ा जिलें का वातावरण मक्का उत्पादन के लिए अनुकूल है। कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि अनुकूल वातावरण होने से यहां उत्पादकता और उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। जो प्रदेश ही नहीं, देश में अव्वल है। इसके अलावा मेहनती व जागरूक किसानों की मेहनत की वजह से भी उत्पादन में इजाफा होता है।