मध्य प्रदेश की धरोहर,इतिहास, संस्कृति की जानकारी हेतु जिला में आयोजित की गई प्रतियोगिता….

Chautha Sthambh

मध्यप्रदेश की अद्भुत धरोहरों, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और अनछुए पर्यटन स्थलों की जानकारी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

358 स्कूलों के 1074 विद्यार्थी हुए प्रतियोगिता में शामिल….

भतो‍ड़िकलां स्कूल की टीम ने जीती क्विज प्रतियोगिता….

छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश की अद्भुत धरोहरों, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और अनछुए पर्यटन स्थलों की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए आज जिला स्तरीय पर्यटन क्विज का आयोजन किया गया। कान्हा और पेंच के जंगलों की गूंज, भीमबेटका की गुफाओं की गूढ़ कहानियां, मध्यप्रदेश की नदियां झरने, मंदिर, किले और महल जो इतिहास के गवाह है, इन प्रश्नों के साथ पर्यटन क्विज की ज्ञान यात्रा बहुत ही रोमांचित करने वाली रही।

जिला स्तर में हुआ आयोजन…

जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शा. उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले की 358 स्कूलों की टीम के 1074 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मन से डर को निकालकर आगे बढ़ें…विद्यार्थी…

जिलें के कलेक्टर ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभा का भंडार है, अपने मन से डर को बाहर निकालो, बोलने की शक्ति पैदा करो, तो तुम्हें आगे बढऩे से कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होनें विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने और कॅरियर में हमेशा आगे रहने के टिप्स देते हुए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया….

उत्साह के साथ पढ़ाई में अव्वल रहें…

सीईओ जिला पंचायत ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह की आयोजन मध्यप्रदेश के साथ ही अपने जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी बड़े सहायक हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिस उत्साह के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं, वैसा ही उत्साह पढ़ाई में रखें तो सदैव अव्वल रहेंगे।

प्रदेश में सबसे अधिक पंजीयन छिंदवाड़ा में…

आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी देने वाला यह आयोजन विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में भी अभिवृद्धि करता है। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्विज में मध्यप्रदेश में सबसे अधिक विद्यार्थी छिंदवाड़ा से ही शामिल हुए हैं।

लिखित परीक्षा व मल्टीमीडिया राउंड..

प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आए विद्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा के मूल्यांकन और भोजन के बाद लिखित परीक्षा से चयनित हुए 6 स्कूलों के 18 विद्यार्थियों के बीच मल्टीमीडिया क्विज राउंड खेला गया। आयोजन को सफल बनाने में सभी स्कूल प्राचार्य ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

प्रतियोगिता का रोचक व आकर्षक अंदाज…

कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्विज मास्टर ने मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से जुड़े प्रश्न बड़े ही आकर्षक और रोचक अंदाज में विद्यार्थियों से पूछे। जिसमें विजेता प्रतिभागियों और उपविजेता प्रतिभागियों की घोषणा की गई और उन्हें मेडल प्रदान किए गए। सभी लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया….

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *