सतना नदी के पास खेत में नाग-नागिन की अठखेलियां, वीडियो हुआ वायरल
सतना।
जिले के सतना नदी पुल के पास एक खेत में नाग-नागिन के जोड़े की अठखेलियां कैमरे में कैद हो गईं। खेत में मौजूद लोगों ने इस दुर्लभ दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सांप—जिनमें से एक को नाग और दूसरा नागिन बताया जा रहा है—एक-दूसरे से लिपटे नजर आ रहे हैं। यह नजारा लोगो के लिए रोमांचकारी और डरावना दोनों था। लोग दूर से खड़े होकर पूरे घटनाक्रम को देखते रहे और किसी ने उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया।
खेतों में पहली बार इस तरह नाग-नागिन की जोड़ी को खुले में अठखेलियां करते देखा गया। यह घटना दिन के उजाले में हुई, जिससे वहां मौजूद कई लोग इसे रिकॉर्ड करने में सफल रहे।