टूटी फूटी सड़कों पर हिचकोले खाते मोटर साइकिल से पहुँचे कलेक्टर गाँव में…
दमोह/ जिले के रमगढा ग्रामवासियों के आग्रह पर मोटरसाइकिल से जानी गाँव की जमीनी सच्चाई….
कलेक्टर ने गांव की सडक और विधालय का किया निरीक्षण…
जिलें के अधिकांश कलेक्टर को गांव की पूरी जानकारी नहीं होती है कि कौन से गांव में सडक है या नहीं किस गांव में पानी की समस्या है और कौन से गांव में बिजली की परेशानी होती है,, इसे ही देखने के लिए आज दमोह कलेक्टर को गांव के लोगो ने रुक लिया जिसके बाद कलेक्टर ने
विद्यालय का किया निरीक्षण किया और ग्रामीणों से किया सीधे संवाद कर जानी समस्याएं

कलेक्टर ने बारिश के बीच में टूटी फूटी सडकों से हिचलों खाते गांव में मोटर साईकिल से निकले….
आज दमोह कलेक्टर बारिश के बीच टूटी फूटी सड़कों से हिचलों खाते हुए मोटरसाइकिल पर जाने वाला यह शख्स कोई आम आदमी नहीं बल्कि यह जिले के मुखिया हैं दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर जो अपने निरीक्षण के दौरान जिले के अनेक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया इस दौरान जब ग्राम कोटा से निरीक्षण करके लौट रहे थे

तभी पास के ही ग्राम रामगड़ा वासियों ने जिला कलेक्टर की गाड़ी रुकवाईआ और गाँव के लोगों ने अपने यहाँ बस्ती का हाल देखने का निवेदन किया तो कलेक्टर का वाहन अंदर नहीं जा सका ऐसे में कलेक्टर दमोह ने मोटरसाइकिल का सहारा लिया और क्षेत्र के स्कूल और आसपास की समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को शीघ्र समाधान की बात कही…