बारिश से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेतों और घरों में भरा पानी

Chautha Sthambh

बारिश से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेतों और घरों में भरा पानी

चौथा स्तंभ / मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के गिरवाईं क्षेत्र के वार्ड नं 65 में इस समय भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, खेतों और घरों में जाने के लिए रास्तों में जगह जगह पानी के बड़े-बड़े गड्ढे भरे हुए हैं, जिसके कारण न तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं और ना ही महिलाएं मंदिर जा पा रहीं हैं, आज क्षेत्रीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली , लोगों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पहले पानी निकासी के लिए 30 फुट चौड़ा नाला हुआ करता था, जिसके माध्यम से बरसात के दिनों में निकलने वाला पानी उस नाले में चला जाता था पर कुछ समय पहले अवैध रूप से शासकीय और अशासकीय जमीन पर प्लाटिंग करते हुए उस नाले को पाट दिया गया जिसके कारण बरसात के दिनों में बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है, खेतों की फसल खराब हो रही है, मकान की साइड में 5से6 फीट तक पानी भरा हुआ है जिससे मकान की दीवार जर्जर हो रही है, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इस समस्या के लिए जनता नगर निगम , जिला प्रशासन, सांसद भारत सिंह कुशवाहा , क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर, पार्षद भूपेंद्र कुशवाह तक अवगत करा चुके हैं पर समस्या का निराकरण अभी तक नहीं किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *