अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत हंसिया नाले में बहा 25 वर्षीय युवक

Chautha Sthambh

अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत हंसिया नाले में बहा 25 वर्षीय युवक

एस डी आर एफ की टीम 5 दिनों से युवक की तलाश कर रही


अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत दुकान से अपने घर जा रहा युवक हंसिया नाले में बह गया आज 4 दिनों से एस डी आर एफ की टीम युवक के शव को हंसिया नाला और तीपान नदी में खोज रही है एस डी आर एफ का कहना है कि लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू करने में बाधा बन रही है और यह नाला कुछ दूरी पर जाकर तीपान नदी में मिलता है और नदी में काफी गहराई और झाड़ियां बहुत है जिससे युवक का शव उसमें फंसा हो सकता है



घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिनांक 25 जुलाई को युवक राजकुमार उम्र 25 वर्ष अपने साथी भारत लाल भैना के साथ रात करीब 11 बजे जैतहरी से काम कर वापस अपने घर जा रहा था हंसिया नाला में पुल के ऊपर 2 फिट के आसपास पानी बह रहा था उस दौरान दोनों युवक पैदल ही पुल पार कर रहे थे उसी दौरान दोनों का संतुलन बिगड़ गया तब भारत लाल भैना ने किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा लेकिन राजकुमार पानी के बहाव में बह गया लेकिन आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला

वही एस डी आर एफ के प्लाटून कमांडर का कहना है कि नाले से लेकर तिपान नदी तक करीब 11 से 13 किलोमीटर तक खोजने के बाद भी युवक का शव नहीं मिल पा रहा है

रामनरेश भवेदी प्लाटून कमांडर एस डी आर एफ अनूपपुर

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *