17 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या, कर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Chautha Sthambh

चौथा स्तंभ/ सतना में बीते दिन 17 वर्षीय सत्यम शुक्ला की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ईया का है

, जहां बितेदिन चाय की दुकान पर हुई गोलीबारी की घटना में छात्र सत्यम शुक्ला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, इस घटना में पुलिस ने 5 आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला कायम किया है, जो इस घटना में शामिल थे। गौरतलब है कि गुरुबार को एक चाय दुकान पर मोबाइल छीनने को लेकर आपसी विवाद हुआ,, विवाद इतना बड़ा की आरोपी सचिन पाल ने सत्यम पर हमला करते हुए सीने में गोली मार दी,, इलाज के दौरान सत्यम की मौत हो गई,, पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों सचिन पाल, वेद मिश्रा, अर्पित तिवारी और मान सिंह उर्फ बेटू सिंगरौल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 315 और 12 बोर के 2 कट्टे बरामद किए गए हैं पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी हैं घटना का एक आरोपी आयुष अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *