घर से गणेश पंडाल के लिए निकले बालक का शव मिला, हत्या की आशंका

Chautha Sthambh

घर से गणेश पंडाल के लिए निकले बालक का शव मिला, हत्या की आशंका

ग्राम कराड़िया परी की घटना, चेहरे पर चोट के निशान

सोनकच्छ (चौथा स्तंभ): क्षेत्र के ग्राम कराड़िया परी में शनिवार रात एक बच्चे का शव हार्वेस्टर मशीन के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों सहित देवास से एएसपी भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार कराड़िया परी निवासी 13 वर्षीय वेदांश पुत्र अरविंद सिंह झाला शनिवार शाम को अपने घर में गणेशजी का पूजन करने के बाद गांव के सार्वजनिक गणेश पंडाल में जाने के लिए निकला था। जब वो काफी देर तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान उसका शव गांव में ही हार्वेस्टर मशीन आदि रखने वाली जगह पर पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। शव मिलने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे, थाना प्रभारी आशीष राजपूत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। एएसपी देवास सिटी जयवीर सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंचे। बच्चों के आपसी विवाद, रंजिश आदि बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *