कटनी – बरही के जंगल में बाघ का हमला, 22 वर्षीय युवक की मौत, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
कटनी( चौथा -स्तंभ ) जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिछपुरा बीट में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आतंक और दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची..
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग के अधिकारियों जांच शुरू की ,मृतक युवक की पहचान धर्मेंद्र सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी बिछपुरा के रूप में हुई है।मृतक के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र अपने मवेशियों को चराने जंगल गया था, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरही वन परिक्षेत्र के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।.

वन विभाग की टीम जांच में जुटी…
.वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रामीणों ने जंगल में गश्त बढ़ाने और बाघ के आतंक को रोकने की मांग की है।
मृतक के पिता का क्या कहना…
सुरेश मृतक का पिता