छिंदवाड़ा/ इन दिनों मध्य प्रदेश सरकार बड़े जोर शोरों से नशा मुक्ति अभियान चला रही है लेकिन लगता नही कि शराब माफिया पर कोई असर पड़ेगा…
जी हाँ बात कर रहे नशा मुक्ति अभियान की जहां पर मध्य प्रदेश सरकार नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने की अपील कर रही है लेकिन वही छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में शराब माफिया सक्रिय हैं..ऐसा ही मामला आज देखने को मिला पांढुर्ना जिलें के विकासखंड सौंसर व पांढुर्णा में देखने को मिला जंहा अलग-अलग स्थानों में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा कच्ची शराब बनाने वाले लोगों को दबोचा…

आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई….
पांढुर्णा जिले के विकासखंड सौंसर व पांढुर्णा में विगत दिवस आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई, जिसमें वृत्त के अंतर्गत ग्राम बड़गाबौंडी और मेहरा खापा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 4500 किलोग्राम महुआ लहान एवं 25 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई तथा मौके पर महुआ लहान का सैंपल लेकर शेष महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(1) च के तहत 3 प्रकरण कायम किये गये है

आबकारी विभाग गांव कस्बे में बिक रही अवैध शराब पर कब करेगी कार्यवाही…?
जी हाँ आज छिंदवाड़ा /पांढुर्ना जिलें के गांव गांव में इन दिनों अवैध शराब बेची जा रही है और आबकारी विभाग एंव पुलिस विभाग भी इन शराब माफियाओ पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं जिसके कारण आज गांव के युवाओं में शराब की लत लग चुकी है,, जबकि मध्य प्रदेश सरकार नशा मुक्ति अभियान चला रही है लेकिन जिले में बैठे आबकारी अधिकारी लगता कि इस अभियान को वह सफल नही होने देंगे….