विवेक बंटी साहू सांसद के कार्यालय के सामने कचराघर में मिला नवजात का शव….
सूचना मिलते हुए मौके पर पहुंची पुलिस,जांच शुरू कर दी है।
सूचना पर मिलते ही हड़कंंप मच गया..
मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ) जिलें के परासिया रोड स्थित सांसद विवेक बंटी साहू के कार्यालय के सामने स्थित कचरा घर में कचराघर में नवजात शिशु का शव मिला है। सूचना पर मिलते ही हड़कंंप मच गया। सभी के मुंह से यह बातें सुनाई दे रही थीं-कैसी मां होगी जिसने कलेजे के टुकड़े को कचरे के ढ़ेर पर फेंक दिया है। मांं के नाम पर कलंक है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

आखिर सफाई कर्मी को
सुबह कचरा उठाते समय क्यो नही देखा बच्चा…
जिलें में इन दिनों नवजात शिशु को कचरे में फेंकने की घटना दिन प्रतिदिन सामने आ रही है, आखिर छिंदवाड़ा में कौन सी ऐसी कलयुगी मां है जो अपने करेज को टुकड़े को कचरे में फेंक कर चली जाती हैं यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी जिले में कई घटनाएं हो चुकी हैं

पुलिस कर रही जाँच…
शानिवार को आज परासिया रोड सांसद कार्यालय के सामने स्थित कचराघर में नवजात के शव को कोई फेंक कर कचरा घर चला गया। यह खबर आग की तरह फैजी तो भीड़ जुटने लगी। बात सफाई को आखिर बच्चा क्यों नही । नवजात मृत शिशु के शव को कोई वहां फेंक गया। मामले में पुलिस जाँच कर रही है, कि आखिर बच्चा को किसने फेंक दिया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जैसे तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

