छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ) छिंदवाड़ा जिले में किडनी फेलियर से अब तक 14 बच्चों की मौत हो गई है इसकी पुष्टि छिंदवाड़ा एडीएम धीरेंद्र सिंह ने किया है उन्होंने बताया कि 14 लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है जिसमें 11 बच्चे परासिया के दो बच्चे छिंदवाड़ा की और एक चौरई का है। 8 बच्चे एडमिट हैं जिनमे 4 सरकारी अस्पताल में है 1 एम्स है और 3 निजी अस्पतालों में भर्ती है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि परासिया में एक 2 साल की बच्ची योजिता ठाकरे के कब्र खोदकर शव निकालकर पोस्टमार्टम करवाने की बात कही जिसका अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मृतिका के परिजनों ने कहा था कि पोस्टमार्टम होना चाहिए इसके साथ ही मेडिकल दुकानों में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम प्रतिबंधित दवाओं की जाँच कर कार्रवाई कर रही है।
बाइट-धीरेंद्र सिंह adm छिन्दवाड़ा
