रामलीला में छिंदवाड़ा सांसद बने राजा जनक, सीता स्वयंवर में निभाई भूमिका….

Chautha Sthambh

रामलीला में छिंदवाड़ा सांसद बने राजा जनक, सीता स्वयंवर में निभाई भूमिका….

ऐतिहासिक श्री रामलीला, 137 साल पुरानी परंपरा देखने उमड़ा जनसैलाब…

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ )
शहर के धर्म स्थली माने जाने वाले छोटी बजार में 137 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही ऐतिहासिक रामलीला इस बार और भी विशेष रही। जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने रामलीला मंच पर मिथिला नरेश राजा जनक की भूमिका निभाकर न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया बल्कि इस सांस्कृतिक धरोहर से अपनी पारिवारिक परंपरा को भी जीवंत किया। रविवार की रात जैसे ही रामलीला के मंच पर सांसद विवेक बंटी साहू ने राजा जनक के रूप में प्रवेश किया पूरा माहौल जयघोषों और तालियों से गूंज उठा। सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ के दृश्यों ने दर्शकों को रामायण काल की पावन स्मृतियों में लौटा दिया।

सांसद साहू ने मंचन के बाद संवाददाताओं से कहा की यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का विषय है कि हम चौथी पीढ़ी तक इस ऐतिहासिक रामलीला से जुड़े हैं। यह परंपरा केवल अभिनय नहीं बल्कि धर्म और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनकर तैयार हुआ है। सांसद साहू ने कहा कि धर्म और संस्कृति से ही आने वाली पीढ़ियों को नैतिक मूल्य और पहचान मिल सकती है। यदि भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाना है तो हमें अपनी जड़ों से जुड़ना होगा। यह मार्ग धर्म और संस्कृति से होकर ही जाता है।

- Advertisement -
  • Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *