सीहोर (चौथा स्तंभ )
सीहोर के किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्श, कम आई बीमा राशि के विरोध में , सीहोर के किसानों ने खेतों में पेड़ों पर चढ़कर कर रहे विरोध प्रदर्शन, बजा रहे हैं
झुनझुना घंटी ग्रामीण, किसानों का कहना हमारे खातों में कम आई है धनराशि, सरकार द्वारा बीमा तो हर साल काट लिया जाता है, लेकिन जिस हिसाब से बीमा काटा जाता है उस बीमा की किस्त से भी आधी धनराशि हमारे खातों में आई है इसलिए हम सीहोर ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हमारी मांग है कि हमें मुआवजे की राशि पूरी की पूरी मिले,नहीं तो इसी तरह हम सरकार का विरोध करते रहेंगे ।
