यूरिया के लिए किसानों ने सोसाइटी के सामने किया चक्का जाम…
दो जगहों पर व्यवस्थाओं से नाराज हुए किसान, वाहनों की लगी कतारें…
छिदंवाडा (चौथा स्तंभ ) सरकार के तमाम दावों के बाद भी यूरिया की किल्लत कम नहीं हो रही है। परासिया छिंदवाडा मार्ग पर रेलवे ब्रिज के समीप सोसाइटी के सामने किसानों में बुधवार को साढे नौ बजे किसानों ने खाद के लिए चका जाम कर दिया।

टीआई ने मौके पर पहुंचकर दस बजे चका जाम खत्म कराया। उप संचालक कृषि ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है जिसमें खाद विक्रेता के गोदाम की जगह नजदीकि सोसाईटी से विक्रय पर्ची जारी कर गोदाम से खाद वितरण के निर्देश दिए गए है। इसको लेकर किसानों को मैसेज मंगलवार को डाला गया था। बुधवार को सुबह चार बजे से किसान खाद के गोदाम पहुंचे । वहां से दो किलोमीटर दूर सोसाईटी के सामने लाईन लगाकर खडे हो गए।