पीएम श्री विद्यालय गौरपानी में खेल मैदान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार, टूट गई मंच की बाउंड्री वॉल…

Chautha Sthambh

पीएम श्री विधालय में बनाया गया मंच नही सहन कर पाया पहली बारिश, हो गया धाराशायी…?
पीएम श्री एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान न निर्माण में भारी भ्रष्टाचार…?

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ ) जिलें के आदिवासी ब्लॉक हर्रई के गौरपानी एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान निर्माण में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिला जंहा सिर्फ कागजों में ही खेल मैदान बना दिया गया और जो निर्माण हुआ है उसमें भी धटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिसके कारण पहली ही बारिश में धाराशायी हो गया…
ठेकेदार द्वारा किया गया घटिया निर्माण कार्य…
इन दिनों जिलें में चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार एंव अधिकारी की मिलीभगत के कारण घटिया निर्माण किया जा रहा है जिसका उदाहरण जिलें के हर्रई ब्लॉक के गौरपानी पीएम श्री एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए बना रहे खेल मैदान निर्माण कार्य में धांधली कि गई है, स्कूल खेल मैदान अभी भी अधूरा कार्य पडा हुआ है जिसके कारण विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को आखिर कैसे मिलेगा प्रोत्साहन…

पीएम श्री स्कूल में घटिया निर्माण, ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप….

पीएम श्री एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरपानी में बन रहे खेल मैदान में भरी भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें बच्चों के लिए
बना चबूतरा मात्र दो महीने में ही टूट कर धाराशायी हो गया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।

विद्यालय परिसर बच्चों के बैठने और खेलने के लिए यह चबूतरा बनाया गया था। कार्य अभी भी अधूरा पडा है और जो चबूतरा बनाया गया वो धाराशायी हो गया हो और बाकी जगह से भी दरार छोड़ चुका है,

ग्रामीणों ने खेल मैदान देखकर चबूतरे की स्थिति देखकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, “यह काम अभी कुछ महीने पहले ही हुआ है और इसकी हालत देखकर साफ लग रहा है कि निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।”

ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। उनका कहना है कि यदि बच्चों की सुरक्षा और विद्यालय की गरिमा से जुड़ी संरचनाएं भी ऐसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहीं, तो भविष्य में बड़े हादसे हो सकते हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और आरईएस विभाग के अधिकारी से इस निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वे चाहते हैं कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए…

आरईएस विभाग के आधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत….?
जिलें में इन दिनों आरईएस विभाग में खुलकर भ्रष्टाचार चल रहा है, जिलें में जितने भी काम चल रहे है,उसमें ठेकेदार और अधिकारी की मिलीभगत देखी जा रही है, इसलिए पीएम श्री एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरपानी में भी आरईएस विभाग द्वारा निर्मित खेल मैदान में ठेकेदार के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है और काम में सिर्फ लीपापोती कर कागजों में खेल मैदान बना दिया गया है…

विधालय परिसर में जगह जगह एकत्र हो रहा बारिश का पानी…
ये कैसा खेल मैदान जिसमें जगह जगह गड्ढे में बारिश का पानी एकत्र हो रहा है जिसके कारण बच्चों को आने जाने में कभी परेशानी हो रही है जो बच्चों खेलेंगे कहा…?

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *