बिहार चुनाव के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोतमा के युवक की फोटो शोसल मीडिया पर हुई वायरल,
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चन्दन यादव ने शोसल मीडिया X पर साझा की युवक की तस्वीर-
गलत फोटो वायरल पर गरमाई भाजपा और कांग्रेस की सियासत–

प्रधानमंत्री मोदी जी की मां के बारे मे आपत्तिजनक टिप्पणी बिहार के दरभंगा में करने का आरोप, युवक ने कोतमा थाने में की शिकायत।
मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी इसके लिए खेद व्यक्त करें और माफी मांगे जो उनके पार्टी के नेता प्रधानमंत्री जी और उनकी मां के लिए कहा है,
वर्तमान में बिहार चुनाव को लेकर भाजपा के एक कार्यकर्ता की फोटो वायरल कर उसके द्वारा प्रधामंत्री मोदी की मां को अपशब्द कहने और इसमें भाजपा की चाल होना बताया जा रहा है। जिससे युवक सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रहा है। यहां तक कि इलेक्ट्रानिक चैनलों में इस फोटो को लेकर डिबेट तक चल रही है। जिसमें कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।

विदित हो कि सोशल मीडिया में यह फोटो लगाकर हजारों पोस्ट अब तक हो चुकी है। वायरल फोटो को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। इस फोटो में जो युवक दिखाया जा रहा है वो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ खड़ा है। और कुछ फोटो मे कोतमा के भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन है जिसे बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां को अपशब्द बोलने और कांग्रेस को बदनाम करने में भाजपा का षड्यंत्र बताया जा रहा है। जबकि हकीकत में युवक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा के ग्राम पंचखुरा का निवासी है। जिसका कहना है की वह आज तक कभी बिहार गया ही नहीं है।