छिंदवाड़ा पहुंचे पर्वत रोही,सुबोध विजय गंगुर्दे ने एक लाख कि. मी यात्रा पर एक लाख पौधे लगाने का संकल्प…

Chautha Sthambh

सुबोध विजय गंगुर्दे
ने भारत को हरा-भरा बनाने की मुहिम.
.

छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ) पर्वत रोही सुबोध विजय गंगुर्दे ने भारत को हरा- भरा बनाने की मुहिम चलाई है उनका संकल्प है कि एक लाख किलोमीटर में 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है,साइकिल से 39 हजार किमी की यात्रा करते हुए आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुचे..

सुबोध ने लद्दाख से की यात्रा प्रारंभ….

पर्वतरोही सुबोध ने 19 जून 2024 लद्दाख से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी उन्होंने बताया कि एक लाख पौधे लगाने के संकल्प के साथ 39,200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करते हुए आज छिंदवाड़ा पहुचे…

- Advertisement -
  • पर्वतरोही सुबोध विजय गंगुर्दे ने बताया…

    सुबोध विजय गंगुर्दे ने बताया कि उन्होंने
    19 जून, 2024 को लद्दाख से अपनी यात्रा शुरू की और अब तक 8 राज्यों को पार करते हुए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. उनका लक्ष्य भारत को हरा-भरा बनाना, पर्यावरण संरक्षण, साइकिलिंग को प्रोत्साहन और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है. उन्होंने अभी तक 35,200 से अधिक पौधे लगाए हैं….

    सुबोध विजय गंगुर्दे महाराष्ट्र के रहने वालें…

    सुबोध विजय गंगुर्दे ने बताया कि में महाराष्ट्र के रहने वाले हुँ, मेंने अभी तक 39,200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी की है, जिसका उद्देश्य युवाओं को पेड़ लगाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है…

    2027 में एवरेस्ट पर चढ़ाई का टारगेट…

    पेशे से पर्वतारोही सुबोध का अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट फतह करना है। उन्होंने बताया कि वह 2027 में एवरेस्ट पर चढ़ाई करेंगे। सुबोध के अनुसार, उनका यह अभियान सिर्फ एक व्यक्तिगत यात्रा नहीं है। यह पर्यावरण संरक्षण, साइकिलिंग को प्रोत्साहन और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संदेश भी है।

    छिंदवाड़ा पहुंचने पर पत्रकारों ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *