कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकाल कर घूम रहे चीते….
श्योपुर(चौथा -स्तंभ) कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकाल कर धूम रहे चीतों को देखा गया।
मानपुर थाना क्षेत्र के बालापुरा गांव के आसपास देखे गये चीतों…
कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकाल कर धूम रहे चीतों को देखा मानपुर थाना क्षेत्र के बालापुरा गांव के आसपास खेतों में दिखाई दिए चीते जिसके बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है, सूचना पर ट्रेनिंग टीम मौके पर मौजूद…
रिहायशी इलाकों के खेंतो में दिखाई दे रहे चीतें…
कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों में चीते चले गए हैं। एक वीडियो में, चीतें खेंतो देख रहे है । वन विभाग की टीम इन चीतों पर नज़र रख रही है और उन्हें वापस पार्क में लाने की कोशिश कर रही है।
यह वीडियो कूनो नेशनल पार्क से बाहर घूम रहे चीतों को दिखाता है…