सांवेर क्षेत्र के मगर खेड़ा में ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते पंचायत सचिव को रंगे हाथ पकड़ा……
मकान का नक्शा पास करने के एवज में फरियादी से मांगे थे 20 हजार……
इन्दौर /मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में EOW द्वारा एक पंचायत सचिव को 10 हजार रुपया की रिश्वत लेते मौक़े पर से गिरफ़्तार किया है मकान का नक़्शा पास करने के एवज़ में फ़रियादी से अधिकारी ने माँगी थी 20, हज़ार की रिश्वत…

बता दें पूरा मामला इंदौर के सांवेर क्षेत्र के मगर खेड़ा का हे जहा रोशन वर्मा द्वारा एक कॉलोनी में मकान बनाने के लिए एक योजना बनायी थी जिसके बाद नक़्शा पास कराने के लिए पवन पंचायत कार्यालय पहुँचा जहाँ उसकी मुलाक़ात ओम प्रकाश गुप्ता से हुई उन्होंने नक़्शा पास करने के लिए 20, हज़ार रुपया की रिश्वत की माँग की गई

जिसके बाद पीड़ित ने EOW में इसकी शिकायत दर्ज कराई ई ओ डब्लू ने शिकायत सही पाने पर ट्रैप दल का गठन किया गया और 10, हज़ार रुपया की रिश्वत लेते रंगे हाथ ओम प्रकाश गुप्ता को गिरफ़्तार किया इस पूरे मामले में EOW के अधिकारी कन्हैया लाल डांगी ने बताया कि मकान बनाने पर नक़्शा पास करने को लेकर पंचायत सचिव द्वारा 20 हज़ार की रिश्वत माँगी गई थी उसी के आधार पर 10, हज़ार रुपया की रिश्वत रंगे हाथो लेते गिरफ़्तार किया है अभी पूरे मामले में पूछताछ करने में जुटी